Prayagraj- हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इरफान सोलंकी को मिली जमानत

हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी को बड़ी राहत मिल गई है..इरफान के भाई रिजवान को भी जमानत मिली है.

प्रयागराज-प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है…इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है…हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी को बड़ी राहत मिल गई है..इरफान के भाई रिजवान को भी जमानत मिली है.बता दें कि
गैंगस्टर मामले में इरफान को जमानत मिली है…जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया…

जानकारी के लिए बता दें कि हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 2 सितंबर को फैसला किया था रिजर्व… इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी और इजरायल आटेवाला की ओर से अधिवक्ता इमरान उल्ला और अधिवक्ता विनीत विक्रम ने दलीलें पेश की थी…राज्य सरकार की ओर अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने जमानत अर्जी का विरोध किया था.

इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ़ पुलिस ने कानपुर के जाजमऊ थाने में 26 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था….तत्कालीन इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने एफआईआर दर्ज कराई थी.इसमें रिज़वान सोलंकी और इजरायल आटेवाला सहित अन्य को भी अभियुक्त बनाया गया था… आरोप था कि इरफ़ान सोलंकी गैंग बना कर आर्थिक लाभ के लिए आम जनता को भयभीत करता था…

Related Articles

Back to top button