प्रयागराज: सीएमओ दफ्तर के बाहर मृतक के परिजनों का प्रदर्शन, हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

धरने पर बैठी मृतक प्रदीप पांडे की पत्नी वैष्णवी पाण्डेय की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिन्होंने खराब प्लेटलेट्स हॉस्पिटल में उपलब्ध कराए और जिन लोगों ने बगैर जांचे परखे खराब प्लेटलेट्स को चढ़ाकर मरीज को मौत के मुंह में धकेला है

Desk: संगम नगरी प्रयागराज के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की खराब प्लेटलेट चढ़ाए जाने से हुई मौत मामले को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक प्रदीप पांडे की पत्नी और समाजवादी पार्टी के नेता सीएमओ कार्यालय का घेराव कर रहे हैं। सीएमओ दफ्तर के बाहर मृतक प्रदीप पांडे की पत्नी और समाजवादी पार्टी के नेता धरने पर बैठे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है।

वहीं धरने पर बैठी मृतक प्रदीप पांडे की पत्नी वैष्णवी पाण्डेय की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिन्होंने खराब प्लेटलेट्स हॉस्पिटल में उपलब्ध कराए और जिन लोगों ने बगैर जांचे परखे खराब प्लेटलेट्स को चढ़ाकर मरीज को मौत के मुंह में धकेला है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक प्रदीप पांडेय की पत्नी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता भी धरने पर बैठे हैं। सीएमओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने की सूचना पर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर नानक शरण ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया।

हालांकि धरने पर बैठे लोग कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। धरने पर बैठने वाले लोगों का साफ कहना है कि हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, तभी वह धरने से उठेंगे। सीएमओ दफ्तर के भीतर मृतक प्रदीप पांडेय की पत्नी और उसके परिजनों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठने के चलते स्थिति तनावपूर्ण बन गई है। एहतियातन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

बता दें कि प्रयागराज के झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज प्रदीप पांडे कि 19 अक्टूबर को मौत हो गई थी। सीएमओ की जांच पड़ताल में खराब प्लेटलेट चढ़ाने के चलते मौत की बात सामने आई है। सीएमओ की तरफ से फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। साथ ही हॉस्पिटल के लाइसेंस को भी हमेशा के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से भी ग्लोबल हॉस्पिटल को ध्वस्त करने की नोटिस जारी हुई है। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीडीए के आदेश को हाईकोर्ट में चैलेंज किया। जिस पर हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते तक कार्रवाई पर रोक लगाते हुए पीडीए समेत अन्य पक्कारों से जवाब तलब किया है।

Related Articles

Back to top button