प्रयागराज के गंगा पार इलाके में एक बार फिर से सामूहिक हत्या कांड की वारदात को अंजाम दिया गया,थरवई इलाके के खेवराज पुर गाँव मे सोते वक्त पाँच लोगो के सिर पर वार करके सबको मौत की नींद सुला दिया गया, पाँचो की हत्या के बाद आरोपी ने घर मे आग भी लगा दी। अब इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने मौत की बात कही गई है।
आपको बता दे कि हत्यारो ने आधी रात को मौत का तांड़व किया और बारी बारी सबकी हत्या कर दी मृतको में राजकुमार यादव,उनकी पत्नी कुसुम ,दो साल की साक्षी बहु सविता, और बेटी मनीषा की सर पर वार करके हत्या की गई, जिस तरह से हत्या की गई उससे साफ है कि हत्यारे 1 नही बल्कि कई लोग थे, हत्या की जांच में कुछ तथ्य सामने आए है जो परिवारिक रंजिश से जुड़ रहे है। गैंग रेप की भी असंका है पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है जिनसे पूछ ताछ की जा रही है। बता दे कि 7 दिन में ऐसी यह दूसरी वारदात है इससे पहले प्रयागराज के ही एक परिवार के 5 लोगों को हत्यारोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
प्रयागराज के एसएसपी ने कहा की मृतक राजकुमार की बेटी-बहू से रेप की पुष्टि नहीं हुई है। वैजाइनल स्लाइड, स्वाब FSL लैब आगे की जाँच के लिए भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया मामले में 12 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।