Prayagraj: कुंभनगरी में CM योगी का दौरें पर दौरें…CNG प्लांट के अनावरण समेत करेंगे समीक्षा बैठक

न CM योगी नैनी में बायो प्लांट का भी आज अनावरण करेंगे। ये CNG प्लांट 21.5 टन गैस, 209 टन जैविक खाद बनाएगा। इतना ही नहीं इससे लोगों को रोजगार...

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज….. या कहें महाकुंभ नगरी में UP के CM योगी आदित्यनाथ का आज दौरा हैं। ये दौरा इसलिए भी काफी खास और अहम हैं क्योंकि 12 साल बाद महाकुंभ लग रहा हैं… जिसको लेकर हर किसी में उत्साह हैं। इस दौरे के दौरान CM योगी अफसरों के साथ समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि सीएम योगी का एक महीने में प्रयागराज का ये 5वां दौरा हैं।

CNG प्लांट 21.5 टन गैस

वही दौरे के दौरान CM योगी नैनी में बायो प्लांट का भी आज अनावरण करेंगे। नगर निगम ने अरैल में 12.49 एकड़ जमीन पर बायो सीएनजी प्लांट बनाया है, प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी। प्लांट की उत्पादन क्षमता 343 टन दिन है। इतना ही नहीं इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। CM योगी महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान ऐरावत घाट, संगम नोज घाट का भी निरीक्षण करेंगें। गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही आईसीसीसी सभागार में भी समीक्षा बैठक करेंगे।

11.55 बजे पर DPS हेलीपैड पहुंचेंगे CM योगी

वही अगर CM योगी के समय कि बात करें तो CM योगी करीब 11.55 बजे पर DPS हेलीपैड पहुंचेंगे। सीएम योगी अपने इस दौरे में करीब 4 घंटे शहर में रहेंगे। दिसंबर महीने में सीएम योगी आदित्यनाथ का यह पांचवा दौरा है।

Related Articles

Back to top button