लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बंपर भर्ती की तैयारी, शिक्षा विभाग और हाईकोर्ट समेत कई विभागों होगी भर्तियां…

यूपी में नौकरी की आस लगाए बैठे युवाओं को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों की और हाईकोर्ट में बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता है। यूपी में इस वक्त करीब 51 हजार शिक्षकों के पद खाली है।

खली पदों की भर्ती को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि कबतक विज्ञप्ति जारी होगी। हालांकि अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए ।यूपी सरकार की तरफ से रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 51 हजार शिक्षकों के पद खाली, राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद खाली और 2215 प्रवक्ता और एलटी संवर्ग के 5256 पद खाली है।

हाईकोर्ट में समूह ग और घ के 3932 पदों पर होगी भर्ती। उच्च न्यायालय में भर्ती के लिए 13 नवंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन। वहीं 2017 से अबतक यूपी में 164000 शिक्षकों के पदों को भरा गया है। वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती की और हाईकोर्ट में समूह ग और घ के 3932 पदों की भर्ती प्रक्रिया विज्ञप्ति जल्द जारी कर सकता है।

Related Articles

Back to top button