रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर, 22 जनवरी को विराजेंगे ‘रामलला’

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में रामलला विराजेंगे. दोपहर 12.20 बजे मृगपिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

Ayodhya : रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में रामलला विराजेंगे. दोपहर 12.20 बजे मृगपिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा की चार चरणों में समारोह की तैयरी होगी. जहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुरे देश में में उत्सव का माहौल होगा.

बता दें कि अयोध्या में आज रात से 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी. 20 नवंबर रात 2.09 बजे से कोसी परिक्रमा की शुभ मुहूर्त रखा गया है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए परिक्रमा में लगभग 42 किमी का रास्ता तय करना होगा. और यह परिक्रमा 21 नवंबर की रात 11.38 बजे समाप्त होगी.

ऐसे में रामलला के पूजन पद्धति के लिए 20 अर्चकों का चयन होगा. अर्चक के लिए 3000 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन प्रशिक्षण के लिए 225 आवेदकों का साक्षात्कार हुआ. भगवान राम की प्रतिमा के साथ प्रायोगिक प्रशिक्षणराम मंदिर ट्रस्ट के धार्मिक समिति की बैठक संपन्न होगा. दो दिवसीय बैठक के बाद गोविंद देवगिरी का बयान आया कि ‘रामलला की पूजन विधि की तैयारी नियमावली की गई. ”साक्षात्कार में तय किए गए लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा. अर्चकों के प्रशिक्षण का कार्य ‘जल्द शुरू होगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV