अवस्थापना, औद्योगिक विकास का प्रजेंटेशन खत्म ,सीएम योगी ने जारी किए दिशा निर्देश

मंत्रिमंडल के समक्ष चल रहा अवस्थापना, औद्योगिक विकास का प्रजेंटेशन खत्म  हो गया जिसके बाद CM योगी ने भावी कार्ययोजना पर दिशा निर्देश जारी किए है।

वायु सेवा मानचित्र में यूपी उभर कर आया है- सीएम

उत्तर प्रदेश में आज 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट है-CM

मुरादाबाद एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग कार्यवाही तेज हो-CM

अयोध्या एयरपोर्ट के विकास की प्रक्रिया तेज हो-CM

जेवर एयरपोर्ट का संचालन 2024 तक शुरु करें-CM

ऊर्जा विभाग ने 5 सालों में सराहनीय कार्य किया-CM

उत्पादन, वितरण,ट्रांसमिशन में अभूतपुर्व सुधार हुआ-CM

टीम यूपी “पावर फॉर ऑल” का लक्ष्य पूरा करेगी-CM

लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति निर्बाध मिले- सीएम

उपभोक्ताओं को सही, समय से बिल दिया जाए-CM

एटीसी हानियों को और कम किया जाना आवश्यक-CM

‘सड़कें किसी भी प्रदेश की तरक्की का आइना होती हैं’

‘PWD ने सड़कों-पुलों से लोगों का जीवन सुगम बनाया’

‘5 सालों में 10 हजार किमी सड़कों का चौड़ीकरण होगा’

ऐसे में चरणवार लक्ष्य तय कार्य को पूरा किया जाए-CM

‘6 MSME पार्क की स्थापना की कार्यवाही शीघ्र शुरू करें’

‘UP में ‘ग्लोबल टेक्सटाइल हब’ बनने की पूरी क्षमता है’

Related Articles

Back to top button