
दिल्ली- राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में देश में ऐतिहासिक काम करने वालों को सम्मानित किया गया . सम्मानित होने वाले 5 महापुरूषों में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर , पीवी नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम शामिल है ।
दिल्ली – राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न सम्मान समारोह
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 30, 2024
➡4 विभूतियों को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान
➡चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान
➡जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में सम्मान ग्रहण किया
➡कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान
➡पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत… pic.twitter.com/cMGPJd89Fb
लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया । महापुरूषों में चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान उनके पोते और आर.एल.डी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में ग्रहण किया और 3 महापुरूषों के भी परिजनों को राष्ट्रपति ने यह सम्मान सौंपा। वहीं कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं हुए।
जहां 2014 में सत्ता संभालने के बाद से मोदी के कार्यकाल में मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिला था ,वहीं 2024 के 5 महापुरूषों को मिलाकर इस सम्मान को अब तक हासिल करने वालों की संख्या 48 से बढ़कर 53 हो गई है ।









