राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिखाए तेवर, कहा 15 मार्च से पहले ‘मालदीव’ से सैनिक हटाए भारत !

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) ने भारत को एक बार फिर एक्सन दिखाए है. चीन से लौटने के बाद मुइज्जू कहा है कि 15 मार्च से पहले भारत अपने सैनिक को हटा लें

Maldives vs Lakshadweep : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) ने भारत को एक बार फिर एक्सन दिखाए है. चीन से लौटने के बाद मुइज्जू कहा है कि 15 मार्च से पहले भारत अपने सैनिक को हटा लें. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्षद्वीप जाने के बाद से ‘मालदीव’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में पीएम मोदी चार जनवरी को लक्षद्वीप गए थे. वहां से पीएम मोदी ने कुछ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की थी और उन्होनें अपील किया था कि लक्षद्वीप घूमने आए और देखें.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्षद्वीप के दौरे से वापस लौटने के बाद ‘मालदीव’ के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारत विरोधी टिप्पणियां करते हुए एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. तब से अभी तक विवाद लगातर चल रहा है. जो शांत नहीं हो पाया है. ऐसे में विवाद होने के बाद कुछ मंत्रियों के निलंबन हुए थे. जो अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय के हाई कमिश्नर इब्राहिम शाहिब ने चिंता जताई थी.

ऐसे में बीते कई सालों से भारतीय सेना की एक छोटी बटालियन टीम मालदीव में तैनात है. जबकी मालदीव की पिछली सरकार ने भारत से आग्रह कर भारतीय सेनाओं को वहां तैनात करवाया था. जो मालदीव की समुद्री सुरक्षा और आपदा राहत में सहायता के लिए भारतीय सेना की एक टुकड़ी को मालदीव में तैनात किया गया है. और चीन से लौटने के बाद मुइज्जू कहा है कि 15 मार्च से पहले भारत अपने सैनिक को हटा लें.

Related Articles

Back to top button