साई बाबा की मूर्ति मंदिर से हटाने वाला सनातन रक्षक दल का अध्यक्ष गिरफ्तार, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्रवाई

काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाए जाने को लेकर हिंदुत्ववादी संगठन और उससे जुड़े लोगो ने समर्थन किया है। वाराणसी से लेकर प्रदेश....

वाराणसी। काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति मंदिरों से हटाने वाले सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शांति भंग किए जाने को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के पुलिसकर्मियों ने अजय शर्मा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गए है। सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने पुष्टि किया है। दरअसल सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने रविवार को वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटा दिया। अजय शर्मा ने मूर्ति को मंदिर से हटाकर गंगा में प्रवाहित किया गया। मंदिर से साई बाबा की मूर्ति हटाए जाने का वीडियो और तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष के द्वारा प्रसारित किया गया।

साई बाबा को चांद मियां बता सनातन रक्षक दल ने मंदिरों से मूर्ति हटाने का छेड़ा था अभियान

सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दावा किया था, कि साई बाबा हिंदू नही बल्कि मुस्लिम चांद मियां थे। ऐसे में उनकी पूजा मंदिरों में करना अधर्म है। जिसे लेकर सनातन हिंदू रक्षक दल के समर्थकों के साथ मिलाकर अजय शर्मा काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाने का अभियान छेड़ दिया। अजय शर्मा का दावा था, कि अब तक उन्होंने काशी के छोटे बड़े 14 मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाया। हालाकि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा 2 मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाने का फोटो और वीडियो प्रसारित किया गया है।

साई भक्तों ने जताई थी आपत्ति, कार्रवाई किए जाने की थी मांग

काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाए जाने को लेकर साई भक्तों ने आपत्ति जताई थी। वाराणसी में इसे लेकर साई मंदिरों के संस्थापकों द्वारा बैठक कर पुलिस से शिकायत करने और साई मंदिरों के लिए सुरक्षा की मांग किए जाने का निर्णय लिया गया था। वाराणसी के साई मंदिरों के साथ ही महाराष्ट्र के साई ट्रस्ट ने काशी के मंदिरों से साई बाबा की प्रतिमा हो हटाने पर आपत्ति जताई थी। इसके साथ ही साई भक्तों ने काशी में साई बाबा के मूर्ति हटाए जाने के पीछे किसी साजिश और माहौल खराब करने की आशंका व्यक्त किया था। मंदिरों से साई बाबा की प्रतिमा को हटाए जाने के मामले में विवाद बढ़ता देख वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी एक्शन में आ गई। बुधवार की भोर कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन से पुलिस ने सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा को हिरासत में ले चितईपुर थाने ले गई। चितईपुर थाने की पुलिस की ने शांति भंग के आरोप में अजय शर्मा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदूवादी संगठन ने मंदिर से मूर्ति हटाने का किया समर्थन

काशी के मंदिरों से साई बाबा की मूर्ति को हटाए जाने को लेकर हिंदुत्ववादी संगठन और उससे जुड़े लोगो ने समर्थन किया है। वाराणसी से लेकर प्रदेश की राजधानी में हिंदू संगठनों ने मंदिरों से साई बाबा के मूर्ति को हटाने को सही कदम बताया। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने अपने सोशल मोदी एक्स पर साई बाबा की मूर्ति मंदिरों से हटाने को लेकर लिखा कि ” हमारे सनातन धर्म में खुद तैतीस कोटि और अनंतों संत गई, फिर किसी साई बाबा का मंदिर काशी में क्यों है? मंदिरों से मूर्तियों को हटाना सही है, क्योंकि काशी में भूत भावन भोलेनाथ की नगरी में किसी चांद मियां की आवश्कता क्या आवश्कता। अरुण पाठक के अलावा काशी सहित देश के कई संतों ने मंदिरों में साई बाबा की प्रतिमा को हटाए जाने का समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button