
डेस्क : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने किरिलो बुडानोव को अपने ऑफिस का नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया है। यह कदम सिक्योरिटी, डिफेंस और डिप्लोमैटिक बातचीत पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत के बीच उठाया गया है।
यह नियुक्ति ज़ेलेंस्की के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक को करप्शन स्कैंडल के कारण पद से हटाने के एक महीने बाद हुई है। स्कैंडल में आरोप था कि यूक्रेन के एनर्जी सेक्टर से लगभग 100 मिलियन डॉलर निकालने के प्रयास किए गए थे, जिसमें ज़ेलेंस्की के करीबी पूर्व बिजनेस एसोसिएट का हाथ था।
ज़ेलेंस्की ने एक पोस्ट में कहा, “मैंने किरिलो बुडानोव से मीटिंग की और उन्हें यूक्रेन के प्रेसिडेंट के ऑफिस के हेड का रोल ऑफर किया। इस समय, हमें नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस प्रायोरिटीज़ पर ज़्यादा फोकस करने की ज़रूरत है, और प्रेसिडेंट का ऑफिस इन कामों को पूरा करने में मदद करेगा।”
किरिलो बुडानोव ने इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए कहा, “यह हमारे देश की स्ट्रेटेजिक सिक्योरिटी के लिए एक अहम पल है। मुझे गर्व है कि मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने का मौका मिला है।” बुडानोव ने आगे कहा कि उनका मुख्य फोकस यूक्रेन की सुरक्षा और रक्षा पर रहेगा और वह यूक्रेन की रक्षा और शांति के लिए काम करते रहेंगे।
किरिलो बुडानोव, जो 39 वर्ष के रिजर्व्ड पूर्व स्पेशल फोर्स ऑफिसर हैं, 2020 से यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री के मेन इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट (HUR) के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच कैदियों के एक्सचेंज पर भी बातचीत की है और यूक्रेन में उन्हें काफी पब्लिक पहचान मिली है। उन्हें कई बार पब्लिक ट्रस्ट सर्वे में ज़ेलेंस्की से भी ऊपर रैंक किया गया है।









