देर रात वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री का बीच सड़क रुका काफिला, गाड़ी से उतरे PM MODI…

वाराणसी एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के लिए पीएम मोदी का काफिला धीमी गति से आगे बढ़ी,तो लोगों का पीएम मोदी अभिवादन करते नजर आए।

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात करीब 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी के पहुंचते ही सड़क किनारे खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशी की जनता ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वाराणसी एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के लिए पीएम मोदी का काफिला धीमी गति से आगे बढ़ी,तो लोगों का पीएम मोदी अभिवादन करते नजर आए। वहीं, बरेका से कुछ पहले लहरतारा फ्लाईओवर पर PM MODI का काफिला अचानक रुक गया। फ्लाईओवर के पास की जनता जब तक काफिला रुकने की वजह जानती तब तक पीएम मोदी और उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ गाड़ी से बाहर निकल नवनिर्मित फ्लाईओवर, सड़क और स्मार्ट सिटी के द्वारा किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किए। फ्लाईओवर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को देख आस पास के घरों की छत पर मौजूद महिलाएं और बच्चे मोदी -मोदी का नारा लगाते हुए पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित किया, तो पीएम और सीएम ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

वाराणसी एयरपोर्ट से बरेका तक पीएम मोदी के काफिले पर हुआ पुष्प वर्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आते है, तो काशीवासी उनका दिल खोलकर स्वागत करते है, लेकिन यह पहला मौका है जब रात 10 बजे के बाद हजारों की संख्या में काशी के लोग पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया हो। इसके पीछे अयोध्या में पीएम मोदी के द्वारा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार काशी आगमन रहा। अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री के आगमन से घंटो पहले सड़क के दोनों तरफ काशी की जनता खड़ी रही और जैसे ही पीएम का काफिला उनके पास से गुजरा उन्होंने पीएम पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वाराणसी में रात के समय अपना इतना स्वागत देख खुद पीएम मोदी भी चकित रहे और अपने देव तुल्य जनता का अभिवादन को स्वीकार करने के लिए काफिले की रफ्तार को धीरे करवाया और हांथ हिलाकर पीएम ने जनता का आभार जताया।

पीएम मोदी की गाड़ी में सवार हुए सीएम योगी, विरोधियों को दिया बड़ा संदेश

लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, ऐसे में पीएम मोदी ने भी विपक्ष को बड़ा संदेश दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार इस बार पीएम मोदी का रात में भव्य स्वागत और सड़क पर लाखो की संख्या में जनता की मौजूदगी विपक्ष के लिए बड़ा संदेश है, कि काशी की जनता आज भी पीएम मोदी को उतना ही प्यार करती है जितना वर्ष 2014 में पहली बार लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में पीएम मोदी आए थे। वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी मानना है, कि पीएम मोदी की गाड़ी में सीएम योगी की मौजूदगी और अचानक काफिला रोक विकास कार्यों का निरीक्षण कर पीएम मोदी ने यह दिखाया कि वह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि काशी के सांसद है और काशी में हुए विकास कार्यों को करना उनकी जिम्मेदारी है। वही सीएम योगी को साथ रख पीएम ने यह भी संदेश दिया कि पीएम मोदी के साथ काशी के विकास में सीएम योगी का बड़ा योगदान है। ऐसे में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार 2024 में हो,तो काशी का और भी ज्यादा विकास होगा।

Related Articles

Back to top button