प्रधानमंत्री मोदी कल मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के हालात पर करेंगे समीक्षा बैठक..

दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर एक्टिव मूड में आ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के हालात पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। बैठक में सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के एलजी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोरोना के वर्तमान स्थिति के पर प्रेजेंटेशन भी देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना की समीक्षा को लेकर होने वाली इस लिए बHई अहम है कि इन समय देश के 12 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में बूस्टर डोज को लेकर चर्चा होगी, राज्यों से इसके लिए अलग स्ट्रेटेजी बनाने के लिए कहा जा सकता है। बैठक में वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक, वैक्सीन खराब न हो इसके लिए नीति और जरूरी दवा, ऑक्सीजन- हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया जाएगा। पीएम मोदी राज्यों से टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की स्ट्रेटेजी को लेकर आगे बढ़ने की सलाह देंगे। बैठक के बाद सभी राज्य कोरोना को लेकर अपने स्तर पर नयी SoP जारी करेंगे।

देश में बीते घंटे में कोरोना के 2,483 नए केस आये, 1,970 लोग ठीक हुए। देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,30,62,569 हुई। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,636 हुई। कोरोना से अब तक कुल 4,25,23,311 ठीक हुए। वहीं कोरोना से अब तक कुल 5,23,622 मौत हुई। देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 1,87,95,76,423 डोज़ लगाई जा चुकी है। देश के 12 राज्यों में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब ऐसे राज्य हैं जहां पर बीते हफ्ते में कोरोनावायरस के मामलों में उछाल आया है। देश में 18 से 24 अप्रैल के बीच 15700 कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए जो बीते 1 हफ्ते में कोरोना के केसों में 95 फ़ीसदी का उछाल है।

Related Articles

Back to top button
Live TV