
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान उनके “स्ट्रैटेजिक नेतृत्व” और “मूल्यवान सहायता” के लिए बारबाडोस का प्रतिष्ठित ‘ऑनरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि यह पुरस्कार विदेश राज्य मंत्री और वस्त्र मंत्री पबित्रा मर्गेरिटा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया। मंत्रालय ने बताया कि यह पुरस्कार दोनों देशों के बीच “दीर्घकालिक मित्रता” का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को सराहा गया
बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मॉटली ने यह पुरस्कार 20 नवंबर, 2024 को गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित द्वितीय इंडिया-सीआरआईसीओएम नेताओं के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान घोषित किया था।
मॉटली ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समर्थन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत और बारबाडोस के रिश्तों की मजबूती
पबित्रा मर्गेरिटा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को स्वीकार करना मेरे लिए गहरे सम्मान की बात है। यह सम्मान भारत और बारबाडोस के बीच रिश्तों के गहरे होने और विशेषकर संकट के समय सहयोग और विकास के प्रति हमारी साझी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”
भारत-बारबाडोस संबंधों में निरंतर विकास
1966 में द्विपक्षीय कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद से, भारत और बारबाडोस ने निरंतर सहयोग और विकासात्मक पहलों के माध्यम से मजबूत साझेदारी विकसित की है।