प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का खास इंतजाम

KGMU, PGI और लोकबंधु अस्पताल में सेफ हाउस तैयार किया गया है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड आरक्षित किए गए हैं।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आएंगे, जहां वे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे। इस विशेष मौके पर उनके आगमन के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। KGMU, PGI और लोकबंधु अस्पताल में सेफ हाउस तैयार किया गया है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड आरक्षित किए गए हैं।

साथ ही, एयरपोर्ट पर पीएम की सुरक्षा के लिए विशेष मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जिसमें 20 BLS और 4 एडवांस एंबुलेंस शामिल होंगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के 2 लाइव डोनर भी तैयार रहेंगे। पीएम के स्वागत और सुरक्षा के लिए 24 मेडिकल टीमों का एक पूरा फ्लीट एयरपोर्ट पर तैनात रहेगा।

Related Articles

Back to top button