प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून में 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। वहीं वे आज देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का दौरा करेंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। वहीं वे आज देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से बताया गया है कि, दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक) लगभग 8,300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इसके अलावा वह 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इनमें से अधिकांश परियोजनाएं देहरादून की सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने पर केंद्रित हैं, जिससे हिमालय की तलहटी में स्थित शहर की यात्रा सुरक्षित हो सके। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पूरा होने के बाद,  राष्ट्रीय राजधानी से उत्तराखंड शहर तक की यात्रा घटाकर 2.5 घंटे हो जाएगी। फिलहाल सड़क मार्ग से दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचने में करीब छह घंटे लगते हैं।

Related Articles

Back to top button