प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज, 47,600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में सीएसए मैदान से 47,573 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें मेट्रो, तापीय परियोजनाएं, सड़क और पुल निर्माण शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सीएसए मैदान से रिमोट के बटन दबाकर 47,600 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर वह ऑपरेशन सिंदूर से लेकर उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल पर अपना विजन साझा करेंगे।

इन परियोजनाओं में ऊर्जा, मेट्रो, सड़क, पुल, अग्निशमन केंद्र, सीवेज ट्रीटमेंट जैसी बहुप्रतीक्षित योजनाएं शामिल हैं, जो प्रदेश के बुनियादी ढांचे को नई दिशा देंगी। आयोजन स्थल पर 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, वहीं 522 बसों के जरिए 19,515 लाभार्थियों को सभा स्थल तक लाया जाएगा।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सीएसए मैदान को भगवा रंग में सजाया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। पीएम मोदी यहां करीब सवा दो घंटे रुकेंगे और 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे।

🔸 लोकार्पित प्रमुख परियोजनाएं:

  • पनकी तापीय विस्तार योजना (660 मेगावाट) – ₹8,305.16 करोड़
  • घाटमपुर नवेली पावर प्लांट (660 मेगावाट) – ₹9,337.68 करोड़
  • कानपुर मेट्रो संचालन (चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन) – ₹2,120 करोड़
  • पनकी मंदिर से पावर हाउस तक पुल – ₹28.70 करोड़
  • 40 MLD टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट, बिनगंवा – ₹296.33 करोड़
  • एटा, ओबरा, खुर्जा में तापीय परियोजनाएं – ₹26,674 करोड़

🔸 शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं:

  • गौरिया-पाली मार्ग चौड़ीकरण – ₹113 करोड़
  • नर्वल-डिफेंस मोड़ मार्ग चौड़ीकरण – ₹187.37 करोड़
  • गौतमबुद्ध नगर में 220 केवी उपकेंद्र – ₹140.73 करोड़

Related Articles

Back to top button