काशी में प्रधानमंत्री देखेंगे दुर्लभ पांडुलिपियां, विदेशी छात्रों से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी के संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए है।

वाराणसी। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। पीएम मोदी वाराणसी में जनसभा कर काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दुर्लभ पांडुलिपियों को देखने के लिए पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन सरस्वती भवन पुस्तकालय में दुर्लभ पांडुलिपियों और विदेशी छात्रों से पीएम के मुलाकात की तैयारियों में जुटे हुए है।

सरस्वती पुस्तकालय में है हजारों वर्ष पुरानी दुर्लभ पांडुलिपियां, स्वर्ण से लिखी पांडुलिपियां है बेहद खास

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 1907 में स्थापित सरस्वती पुस्तकालय में हजारों वर्ष पुराने दुर्लभ पांडुलिपियों उपलब्ध है। पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रोफेसर राजनाथ के अनुसार पुस्तकालय में करीब एक लाख ग्यारह हजार पांडुलिपियां उपलब्ध है।

इनमे कई पांडुलिपियां हजारों वर्ष पुराने है, इन पांडुलिपियों में कुछ खास पांडुलिपिया है जो हमारे संस्कृति को खास बनाती है। पुस्तकालय में करीब एक हजार वर्ष पुराना लिखित श्रीमद्भागवत गीता पांडुलिपि को संभालकर रखा गया है। इसके अलावा बेहद ही सूक्ष्म अक्षरों में लिखे राजपंचध्यायी, दुर्गा सप्तशती पांडुलिपि मौजूद है। इन सभी दुर्लभ पांडुलिपियों के अलावा पुस्तकालय में स्वर्ण और रजत लिखित पांडुलिपि उपलब्ध है। पुस्तकालय अध्यक्ष के अनुसार स्वर्ण और रजत से लिखी पांडुलिपियां करीब 400 से 500 वर्ष पुराने है, लेकिन इन पांडुलिपियों की चमक पहले जैसी ही बनी हुई है।

पांडुलिपियों को देख पीएम कर सकते है संस्कृत पढ़ने वाले विदेशी छात्रों से मुलाकात

पीएम मोदी के आगमन को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठकों को दौर बुधवार तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी विश्वविद्यालय में दुर्लभ पांडुलिपियों को देखने के साथ संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वानों से पांडुलिपियों के बारे में जानेंगे। वही संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से मिलेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय में विभिन्न देशों के पढ़ने वाले 40 छात्रों को तैयार किया जा रहा है। यह छात्र विश्वविद्यालय में अध्ययनरत पाली, प्राकृतिक, बौद्ध और जैन दर्शन आदि विषयों के है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़े कर दिए गए हैं।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल

Related Articles

Back to top button