नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने परिवार के एक सदस्य और उनके स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। हॉलांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बात की जानकारी प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट कर दी है।
कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने खुद को आइसोलेट करते हुए लिखा है कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट हो।
बता दें, पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 30 हजार नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 123 संक्रमितों की मौत भी हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग कोरोना के 4000 केस मिले हैं।