
यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवम्बर को होगा उपचुनाव, 14 अक्टूवर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के साथ ही निर्वाचन आयोग ने छह राज्यों की सात सीटों पर भी उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
भाजपा के अरविंद गिरि 2017 के चुनाव में, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 55017 मतों से हराकर चुनाव जीते थे। वर्ष 2017 में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल वैध मतों की संख्या 250840 थी, वहीं वर्तमान में कुल मतदाता 3,33,048 हैं। आम जनता का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल और ग्रामीण सड़कें एकदम खस्ताहाल हैं।
सात अक्टूवर को विधानसभा उप चुनाव के लिये अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है, जबकि 15 अक्टूबर को होगी। नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। मतदान तीन नवम्बर को प्रात: सात बजे से होगा। मतगणना छह नवम्बर को की जाएगी।