Uttrakhand: सौर उर्जा के जरिए बडे निवेश की तैयारी में सरकार, निजी एजेंसी के माध्यम से लाया जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड सरकार अब जल्द ही राज्य में सौर उर्जा के बेहतर इस्तेमाल व सौर उर्जा के सेक्टर में निवेश के लिये बडी तैयारी में है। मौजूदा समय में राज्य में संचालित सौर उर्जा के निजी बडे यूनिट से सीधे यूपीसीएल बिजली बेचने के लिये व्यवस्था नही जुटा पा रहा है।

बडे उधोग धंधों से जु़डे ऐसे कारखाना संचालक जो कि अपनी सौर उर्जा ईकाई स्थापित कर बिजली स्वयं ही इस्तेमाल करना चाहते है उनके लिये भी व्यवस्था नही बन पा रही है। सचिव उर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि जल्द ही कैबिनेट में एक निजी एजेंसी के माध्यम से एक प्रस्ताव तैयार कर लाया जायेगा।

Koo App
समुद्र तल से लगभग 12000 फीट की ऊंचाई और 40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले उत्तरकाशी जनपद के दयारा बुग्याल में आयोजित अण्डुड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! मेरी इच्छा थी कि मैं भी आप सभी के मध्य आकर ’बटर फेस्टिवल’ में उपस्थित रहूं लेकिन मौसम की खराबी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। आशा करता हूं कि शीघ्र ही आप सभी के बीच आकर आपसे भेंट करूंगा। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022

इसके माध्यम से सौर उर्जा को बढावा मिलने के साथ ही इसे रोजगार के रूप में व बिजली की किल्लत में अधिक आपूर्ति के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button