
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे प्रदेश मे जमकर विरोध हो रहा है। प्रदेश भर में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेश भर में विरोध दर्ज करा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर पाकिस्तानी झंडे भी जलाए गए।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री के ऊपर की गई इस टिप्पणी के लिए एक सौ पैंतीस करोड़ जनता से माफी मांगे क्योंकि निश्चित रूप से पाकिस्तान के जो अंदरूनी हालात है उन अंदरूनी हालात पर ध्यान हटाने के लिए जी उन्होंने इस तरह का बयान दिया है और हम इसे कन्डेम करते है और इसके भारतीय जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही हैं। उन्होने कहा कि आज भारत का दुनिया में मान-सम्मान देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बढ़ा है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि इस तरह के बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो बयान दिया है वो उनकी कुंठा दर्शाता है।
भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से आज पाकिस्तान कंगाली की स्थिति में है और भारत लगातार मोदी जी के नेतृत्व में तरक्की की ओर आगे बढ़ रहे हैं। तो ये उनके मन में कुंठा है और उस कुंठा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बयान दिया है। उन्होने कहा कि हम सब लोग उसकी निंदा करते हैं और उनसे बार-बार यही मांग करते हैं कि बयान वापस लें, इसके लिए खेद व्यक्त करें। उन्होने कहा कि आज पूरी देश की एक सौ पैंतीस करोड़ जनता हमारे सभी नागरिक देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।









