
लखनऊ: आज बुधवार को उत्तर प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर रिटायर्ड लोगों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन लखनऊ के (KD Singh Stadium) केडी सिंह स्टेडियम के पास प्रदेश भर के पेंशनर कर्मचारी जुटे है। ओल्ड पेंशन स्कीम के संबंध में कर्मचारी एंव नेता मिलकर एक दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे है।
वाजिब मांगों पर सुनवाई न होने से पेंशनर्स नाराज है. इस मुद्दे को लेकर नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स राजधानी में जुटे है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में सेवानिवृत्ति कर्मचारी (Retired Employee) पेंशनर एसोशियेशन (Pensioners Association) को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए जुटे हुए है।
यह प्रदर्शन लखनऊ में हज़रतगंज के सरोजनी नायडू पार्क में प्रदर्शन जारी है. वहां प्रदेश भर से सेवानिवृत्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन में पहुंचे है. यह 23 सूत्रीय मांगों को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन हो रहा है. इन लोगों के द्वारा कैशलेश इलाज की सुविधा को बेहतर बनाने और चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने की मांग है.









