दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर उन्नाव रेप केस में प्रदर्शन, कुलदीप सेंगर की सजा निलंबित होने पर बवाल

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर आज उन्नाव रेप केस को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन का कारण उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की सजा का निलंबित होना था।

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर आज उन्नाव रेप केस को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन का कारण उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की सजा का निलंबित होना था। हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को जमानत दे दी, जिसके बाद मामले में विरोध बढ़ गया है।

इस प्रदर्शन में दुष्कर्म पीड़िता भी शामिल हुईं, जिन्होंने न्याय की मांग की। कई सामाजिक संगठनों के लोग भी इस प्रदर्शन में पहुंचे और कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने को लेकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि न्याय प्रणाली में गड़बड़ी हो रही है और कुलदीप सेंगर जैसे अपराधी को जमानत मिलना न्याय की प्रक्रिया पर सवाल उठाता है।

यह मामला उन्नाव रेप केस से जुड़ा हुआ है, जिसमें कुलदीप सेंगर पर एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप था। दिल्ली हाईकोर्ट ने अब उसे जमानत दे दी है, जिसके बाद पीड़िता और समाज के विभिन्न हिस्सों से इसका विरोध किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button