
लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन यूपी की राजधानी लखनऊ में जारी है. आज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे है.
मंत्री आशीष पटेल के आवास पर शिक्षक अभ्यर्थी बैठे है. प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नियुक्ति देने की मांग.आशीष और अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव किया.पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग है. मंत्री के आवास पर प्रदर्शन के दौरान महिला अभ्यर्थी बेहोश भी हो गई.
बता दें कि कल भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन करते हुए उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया था. कल भी प्रर्दशन करने वाले अभ्यर्थीयों का कहना था कि वो नियुक्ति मांगने के लिए आए हुए है. वह यह प्रदर्शन नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति की मांग करने के लिए कर रहे है.प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थीयों का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा.









