
दिल्ली; भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने गंगा में मेडल प्रवाहित करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार मेडल प्रवाहित करने पहुंचेंगे. इसकी जानकारी साक्षी मलिक ने ट्वीट कर दी है. पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा कि 28 मई को जो हुआ आप सबने देखा. पुलिस ने हमें कितनी बर्बरता के साथ गिरफ्तार किया. जबकि हम शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन कर रहे थे.
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 30, 2023
साक्षी मलिक ने ट्वीट कर यह भी बताया कि मेडल हम मेडल पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित करने जा रहे हैं. साक्षी ने लिखा कि मेडल रखने का सबसे पवित्र जगह गंगा ही है. मेडल हमारी जान है. इसको गंगा में बहाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. इसलिए मेडल प्रभावित करने के बाद हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.