PUBG Game बना काल: मां की हत्या कर दो दिन तक शव के साथ रहा बेटा, दुर्गंध बढ़ने पर पिता को किया फोन…

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पबजी गेम ने बेटे से मां की हत्या करा दी. अपने घर में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी. खेल को लेकर बेटे को बार बार टोकना मां को भारी पड़ा पुत्र ने पिता की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया.

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पबजी गेम ने बेटे से मां की हत्या करा दी. अपने ही घर में बेटे ने मां की गोली मारकर हत्या कर दी. खेल को लेकर बेटे को बार बार टोकना मां को भारी पड़ा, पुत्र ने पिता की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार मां को मौत के घाट उतार दिया.

इसकी भनक किसी को न लगे इसके लिए तीन दिन तक घर में ही मां के शव के साथ कातिल बेटा रहा . दो दिन तक रूम फ्रेशनर से शव की गंध को छुपाया और छोटी बहन को धमका कर दूसरे कमरे में बंद कर के रखा. जिससे अपनी करतुत को छिपा सके.

हालांकि दुर्गंध बढ़ने पर पिता को बेटे ने ही मां के हत्या की जानकारी दी. पिता स्वयं जिला आसनसोल में सेना में तैनात है, जिसके बाद पिता ने लखनऊ पुलिस को हत्या की जानकारी दी. शव को कब्जे मे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button