चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस भले ही पार्टी में सबकुछ ठीक होने की बात कहा रहा हो, लेकिन पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बयान कुछ और ही बयां कर रहे हैं। सिद्धू के बयान से लग रहा है कि पार्टी के अंदरखाने कुछ भी ठीक नहीं है। रविवार को सिद्धू ने पंजाब के सीएम चन्नी पर बड़ा निशाना साधा है।
पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिये सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा इससे पहले भी दो मुख्यमंत्रियों ने मुझे खत्म करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सत्ता खो दी। अब दूसरा वही कर रहा है। लेकिन वह भी गायब हो जाएगा।
वहीं स्वर्ण मंदिर बेअदवी मामले में सिद्धू ने कहा विभाजनकारी ताकतें राज्य में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि चुनाव नजदीक हैं। मैं सभी से सतर्क रहने का अनुरोध करता हूं। किसी भी पवित्र ग्रंथ की बेअदबी असहनीय है और इसमें शामिल लोगों को फांसी दी जानी चाहिए।