पंजाब चुनाव से पहले BJP को बड़ी सफलता, अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ज्वॉइन की भाजपा

नई दिल्ली. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसिडेंट रहे मनजिंदर सिंह सिरसा बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को साधने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा का बीजेपी में आना भाजपा के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

नई दिल्ली. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसिडेंट रहे मनजिंदर सिंह सिरसा बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को साधने के बाद मनजिंदर सिंह सिरसा का बीजेपी में आना भाजपा के लिए एक बड़ी कामयाबी है।

गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मुखिया होने के नाते सिरसा की सिखों के बीच अच्छी पकड़ है। जिसका लाभ भाजपा को पंजाब विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। सिरसा के भाजपा में आने से पार्टी खुद को सिखों की हितैषी पार्टी बताने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही किसान आंदोलन के बाद से ही भाजपा की सिख विरोधी होने की धारणा से बाहर निकलने में आसानी होगी।

वहीं चुनाव से ठीक पहले सिरसा का भाजपा में शामिल होना अकाली दल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि जब साल 2012 में सिरसा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के महासचिव बने थे तो अकाली दल को पंजाब में सत्ता मिली थी।

Related Articles

Back to top button
Live TV