
लुधियाना; दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं. पंजाब वासियों को मान सरकार 80 नए आम आदमी क्लिनिकों की सौग़ात दी है. इन नए 80 आम आदमी क्लिनिक का शुभारंभ लुधियाना में हुआ है. पंजाब में अब तक 580 आम आदमी क्लिनिक खुल चुके हैं.

आम आदमी क्लिनिक में 48 तरह के टेस्ट व सभी प्रकार की दवाइयां मुफ़्त हैं. अब तक 25 लाख से ज़्यादा लोगों का मुफ़्त इलाज किया जा चुका है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन 80 आम आदमी क्लिनिकों का शुभारंभ किया.
मुफ़्त इलाज की गारंटी के क्रम में मान सरकार की यह एक नई कामयाबी मानी जा रही है.

सभी को अच्छी गुणवत्ता के साथ इलाज मिले इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल व पंजाब की मान सरकार लगातार प्रयास कर रही है.










