
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान ने विशेष प्रशिक्षण के लिए पंजाब सरकार के स्कूलों के 50 प्रधानाध्यापकों के एक प्रतिनिधिमंडल को हरी झंडी दिखाकर आईआईएम अहमदाबाद के लिए रवाना किया। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि यह शासन का AAP मॉडल है।

मुख्यमंत्री भगवंतमान ने कहा कि पंजाब का शिक्षा क्षेत्र हर दिन नई ऊंचाईयां छू रहा है, शिक्षकों-प्रिंसिपलों समेत बच्चों को भी प्रशिक्षण, हर माहौल को अनोखे और अलग तरीकों से सामने आने का मौका दिया जा रहा है, प्रशिक्षण आयोजित करने की यह प्रक्रिया इसी तरह जारी रहेगी।

उन्होने कहा कि पीएसईबी के लिए आज ऐतिहासिक मौका है, पंजाब के अलग-अलग स्कूलों से 50 हेड मास्टरों को ट्रेनिंग के लिए अहमदाबाद भेजा गया है, ताकि उन्हें ट्रेनिंग के जरिए आधुनिक बनाया जा सके, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम हो रहा है हमारी सरकार की प्राथमिकता।
मुख्यमंत्री भगवंतमान ने कहा कि शिक्षा के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, तब से लेकर पिछले कुछ सालों में हमने 12,710 कच्चे शिक्षकों की नियुक्ति की है, शिक्षकों-प्रधानाचार्यों और स्कूलों में बच्चों सहित समय सीमा तय करने के लिए हम संयुक्त प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हम फिलहाल कानूनी अड़चनों के कारण रह रहे कच्चे कर्मचारियों को नियुक्ति नहीं दे रहे हैं, सभी रास्ते साफ होने के बाद ही हम सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति देंगे, वादे के मुताबिक हम शिक्षकों से कच्चा शब्द हटा रहे हैं।









