कांग्रेस पर बरसे CM धामी, बोले- ‘बजरंगबली का बहिष्कार कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति’

शुक्रवार को सीएम धामी ने कहा, " कर्नाटक में कांग्रेस ने जिस प्रकार बजरंगबली का बहिष्कार और हनुमान भक्तों की आस्था पे चोट करने का कार्य किया है, वो उनकी तुष्टीकरण की नीति को स्पष्ट दर्शाता है."

कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. कांग्रेस द्वारा PFI और बजरंग दल को बैन करने के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रया सामने आई है. शुक्रवार को सीएम धामी ने कहा, ” कर्नाटक में कांग्रेस ने जिस प्रकार बजरंगबली का बहिष्कार और हनुमान भक्तों की आस्था पे चोट करने का कार्य किया है, वो उनकी तुष्टीकरण की नीति को स्पष्ट दर्शाता है.”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का धर्म और संस्कृति के उत्थान के प्रति समर्पण ही है जिसकी वजह से आज कांग्रेस को भी हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.” सीएम धामी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए करारा तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस पर बजरंगबली के बहिष्कार और विरोध करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.

बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कट्टर इस्लामिक संगठन PFI को बैन करने की बात कही थी. इसके अलावा कांग्रेस ने उसमें बजरंग दल को भी बैन करने बात रखी. जिसे लेकर कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे. सियासी पंडितों की माने तो एक तरफ जहां कर्नाटक के चुनावी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे थे. वहीं इस मुद्दे पर अब खुली सियासत होने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button