
भारत की बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता PV Sindhu से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। रविवार यानी 23 दिसंबर को उन्होंने उदयपुर में अपने मंगेतर वेंकट दत्त साई से शादी रचाई है। बता दें, यह ख़ास समारोह परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पूरा किया गया। उनकी शादी की खबर सुनकर प्रशंसकों और खेल जगत से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार यानी 23 दिसंबर की सुबह अपने X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) के द्वारा सिंधू की शादी से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने उनकी शादी की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा – “कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन PV Sindhu के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।”
इस दिन से शुरू हुआ पूरा कार्यक्रम

बता दें, PV Sindhu और वेंकट की शादी की रस्में 20 दिसंबर को संगीत समारोह से शुरू हुईं, इसके बाद हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं। शादी के दिन जहां सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं, दत्ता साई ने उन्हीं के कपड़ो से मैचिंग क्रीम शेरवानी पहनी हुई थी। सिंधु के पिता के अनुसार दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन शादी की तैयारियां एक महीने में पूरी की गईं। सिंधु के व्यस्त प्रशिक्षण और प्रतियोगिता शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए शादी की तारीख तय की गई।
कौन हैं PV Sindhu के पति वेंकट दत्त साई?

पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्त साई एक शिक्षित और प्रतिभाशाली पेशेवर हैं। वेंकट ने अपने करियर की शुरुआत JSW कंपनी में एक इंटर्न के रूप में की और बाद में वहां कंसल्टेंट बने। उन्होंने अपनी शिक्षा में भी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। वेंकट 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में स्नातक और फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से डिग्री ली है। इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री ली है। मौजूदा समय में वेंकट दत्त साई पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
IPL से भी रहा नाता
वेंकट दत्त साई का IPL से भी ख़ास नाता रहा है। JSW में काम करते हुए, उन्होंने कंपनी की IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स का काम भी संभाला है।
सिंधु की उपलब्धियां:

- 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
- 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- 2019 में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
- सिंधु भारतीय खेल इतिहास की सबसे सफल महिला एथलीट में गिनी जाती हैं। उनकी शादी की खबर पर प्रशंसक और खेल जगत उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।









