
रालोद (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के एक फैसले ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। खबर है कि पार्टी ने अमित शाह के बयान की आलोचना आलोचना वाले मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए अपने राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का ऐलान किया है।

दरअसल, RLD महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस पूरे कार्रवाई की जानकारी दी है। जिसके तहत पार्टी के तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और यूपी के प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाया गया है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है।
क्या है पूरा मामला :

बता दें, हाल ही में मुजफ्फरनगर के निवासी और प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी जताई थी, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर से संबंधित था। कमल गौतम के उसी बयान को संगठन के अनुशासन का उल्लंघन मानते हुए ये कार्रवाई की गई। RLD के इस ऐलान के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई है।
गृहमंत्री शाह ने दिया था ये बयान :

बीते 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का ज़िक्र किया था। उन्होंने कहा था कि आजकल “आंबेडकर, आंबेडकर” का बहुत फैशन हो गया है, और अगर लोग भगवान का नाम इस तरह लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग में रहते। शाह के इस बयान के बाद से बवाल मच गया। विपक्ष इस मामले को लेकर बीजेपी और शाह पर हमलावर है।








