बहराइच हिंसा के आरोपियों के मकान पर चल सकता है बुलडोजर, PWD ने लगाई नोटिस

लोक निर्माण विभाग ने नोटिस में दुकान, मकान के मालिकों से जवाब मांगा है। राम गोपाल हत्यााकंड के मुख्य आरोपी अब्दुल के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है।

बहराइच में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। दरअसल, लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा की गई है, जिसमें यह बताया गया है कि अब्दुल के घर का अवैध रूप से निर्माण किया गया है। इसकी वजह से रास्ता बाधित होता है। इस दौरान अगर तीन दिन में निर्माण खुद से नहीं हटाया गया तो PWD कार्रवाई करेगा।

जवाब न देने पर होगी बड़ी कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग ने नोटिस में दुकान, मकान के मालिकों से जवाब मांगा है। राम गोपाल हत्यााकंड के मुख्य आरोपी अब्दुल के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर कहा है कि निर्माण से पहले अगर जिलाधिकारी से अनुमति नहीं ली तो कार्रवाई होगी। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक कुंडासर महसी महाराजगंज एक प्रमुख जिला मार्ग है। इसलिए सड़क के दोनों ओर निर्माण से पहले अनुमति लेनी पड़ती है। बिना अनुमति के किया गया मकान और दुकान के साथ अन्य का निर्माण अवैध है। ऐसे में नोटिस का समय पर जवाब न देने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

कुल 23 मकानों पर लगाया गया नोटिस

बहराइच जिले के महसी महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को साम्प्रदायिक हिंसा हो गई थी। इस दौरान एक युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मार दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। ऐसे में अब शुक्रवार को निर्माण विभाग और राजस्व मजिस्ट्रेट ने नोटिस लगाई है। इस दौरान PWD ने कुल 23 मकानों पर नोटिस लगाया है, जिसमें 20 मकान मुस्लिम समुदाय और 3 मकान हिंदू समाज के शामिल है। आपको बता दें मुस्लिम समुदाय के हाजी मेराज, राजा, निजाम, अली अहमद, नज़र, शमसुद्दीन, राजू खां, अयूब, हाजी मूलू, फारुख, मो. हुसैन, डॉ. फैजल, सईद अहमद, अकरम, हाजी शमीम, शमीउल्लाह, जावेद, मो. शरीफ और अब्दुल हमीद के साथ हिंदू समुदाय के मून राम प्रसाद, ननकऊ राम प्रसाद, पप्पू राम प्रसाद के नाम शामिल हैं। प्रशासन ने सबके निर्माण को अवैध बताते हुए बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button