कांवड़ यात्रा को लेकर नेम प्लेट पर भड़के आर.के चौधरी, RSS-BJP को लेकर दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद आर.के चौधरी का बयान एक बार फिर सामने आया है. उन्होनें सेंगोल सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश में दुकानदारों के नाम के आगे नेम प्लेट जारी करने पर कहां की सरकार जाति जनगणना करवाकर जाति क्यों नही बता देती. पूरे देश में अच्छे कार्य हो इसको लेकर बजट सत्र में हम सुझाव दे सकते है.

समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद आर.के चौधरी का बयान एक बार फिर सामने आया है. उन्होनें सेंगोल सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. सपा सांसद ने उत्तर प्रदेश में दुकानदारों के नाम के आगे नेम प्लेट जारी करने पर कहां की सरकार जाति जनगणना करवाकर जाति क्यों नही बता देती. पूरे देश में अच्छे कार्य हो इसको लेकर बजट सत्र में हम सुझाव दे सकते है.

आपको बता दें कि सपा सांसद आरके चौधरी ने बयान देते हुए कहा है कि देश भर में संविधान लागू है. संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है. जिस संसद से पूरे देश का कानून बनता है. आगे बढ़ने का मौका मिलता, उस संसद में संविधान की प्रति न रखकर सेंगोल रखा है. अब देश में राजा है ना रानी है. अब यह देश स्वतंत्र है. संविधान लागू है. गणतंत्र है लोकतंत्र है.

ऐसे में इस देश के नेताओं की सोच ठीक नहीं है. आरएसएस की सोच ठीक नही है. जहां संविधान की प्रति रखनी चाहिए वहां सेंगोल खड़ा कर दिया. देश में हिंदू मुसलमान लंबे समय से बीजेपी करा रही है. देश में क्लियर होना चाहिए कौन दलित है कौन पिछड़ा है कौन शुद्र है. देश में जाति-पात पहले भी पैदा की गई थी. मैं इसका विरोध करता हूं

Related Articles

Back to top button