
मनोरंजन डेस्क- शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे का मुकाबला रहने वाला है.ये दोनों ही फिल्म बहुत बड़े बजट की है.फिल्मों गलियारों में दोनों फिल्मों को लेकर बातें चल रही है. और फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है.
दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग चल रही है.एडवांस बुकिंग के शुरु होते ही प्रभास की सालार काफी तेजी के साथ आगे निकल गई थी.पर रविवार को जब ताजा आंकड़े आए तो, बुकिंग का सीन बिल्कुल ही बदला हुआ दिखाई दिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में सालार अभी तक कुल 3 करोड़ 58 लाख रुपए का बिजनेस कर चुकी है.वहीं डंकी के लिए फैंस ने 4 करोड़ 45 लाख के टिकट की एडवांस बुकिंग में बुक की गई है.ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख प्रभास से आगे चल रहे है.








