उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, जनता विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को देख रही है। यूपी की जनता बदलाव चाहती है। BJP वाले लैपटॉप नहीं दे पाए। अब जनता यूपी में परिवर्तन चाहती है। उन्होने कहा, हम छोटे दलों को साथ ला रहे हैं। प्रसपा के साथ सपा का गठबंधन कर रहे है। समाजवादी पार्टी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। जनता समाजवादी सरकार बनाएगी। भाजपा सिर्फ झूठ बोलना जानती है।
अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव के समय धार्मिक मुद्दों पर बोलते हैं। उन्होने कहा, दांव सीखना है तो समाजवादी पार्टी से सीखो। हमारे नेताजी खुद पहलवान रहे हैं। सबसे ज्यादा पहलवान समाजवादी पार्टी में हैं। अखिलेश ने कहा, BJP ने दिक्कत,किल्लत और जिल्लत दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा, हर बात झूठी है भाजपा सरकार झूट के फूल में कोई ख़ुशबू नहीं बची है। कोरोना काल में आक्सिज़न भी उपलब्ध भी नहीं कराई है अब तो सरकार ये कह रही है की आक्सिज़न की कमी किसी की मौत नहीं हुई है। डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है और 2022 में फेल होगी।