घर है तो परेशानियों में क्यों नहीं आता गांधी परिवार, रायबरेली में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा, शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है?

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायबरेली में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मृत्यु हुई, बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोग मारे गए, नांव डूबने से आधे दर्जन लोग मारे गए, 5 बच्चियां डूबकर मर गई और तार गिरने से रोपाई कर रहीं 5 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गई यहां गांधी परिवार नहीं आया।

अमित शाह ने कहा, शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? यह (सांसद निधि) उनकी वोट बैंक में गया। 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।

यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है। लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया की तबीयत थोड़ी नादुरुस्त रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या?

Related Articles

Back to top button