रायबरेली: गंगा स्नान करने गए भाई बहन नदी में डूबे, गोताखोर तलाश करने में जुटे…

रायबरेली में गंगा स्नान करने गए भाई बहन नदी के गहरे पानी में डूब गए हैं। गोताखोर भाई बहन की तलाश में जुटे हैं। मामला सरेनी थाना इलाके के गेगासों घाट का है। कानपुर के रहने वाला 20 वर्षीय आशुतोष परिजनों के घर लालगंज आया था।

आज परिवार के संग गंगा स्नान के लिए यहां आया था। सभी लोग किनारे स्नान कर रहे थे। इसी बीच आशुतोष और उसकी मौसेरी बहन 24 वर्षीय विदिशा गहरे पानी की तरफ चले गए। वहां पानी की धार तेज़ होने के चलते दोनों डूब गए।

परिजनों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से भाई बहन की तलाश शुरू करा दी है।

Related Articles

Back to top button