रायबरेली. रायबरेली में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गंगा का अचानक जलस्तर बढ़ने से लोगों में धड़कन बढ़ना शुरू हो गई हैं। वही गंगासो गंगा घाट पर स्थित माता संकटा के मंदिर के आसपस गंगा का जलस्तर बढ़ गया। जिससे आने जाने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने में परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।
मंदिर के पास रखी दुकानें और सामान हटाने का कार्य लोगों के द्वारा शुरू हो गया है। वही दो घंटे में एक सेमी. की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। गंगा घाट के किनारे रहने वाले पंडा अपने तखत और जरूरी सामान हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया है फिलहाल लेखपालों को मौके पर भेजकर वहां का जायजा लिया जा रहा है।
जलस्तर बढ़ने से डलमऊ तहसील क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा गांवों के लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जलस्तर बढ़ने के बाद संबंधित अफसरों ने लेखपालों की टीमें गठित करके नदी के जलस्तर पर नजर रखने के लिए कहा है। वहीं एक क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के पूरे उपाय कर ले गए हैं। बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की सभी चौकियों पर क्षेत्रीय लेखपालों की तैनाती कर दी गई है और नाव नाविक की व्यवस्था कर ली गई है।