
लखनऊ- रायपुर में आयोजित 85वें कांग्रेस महाधिवेशन के अंतिम दिन राहुल गांधी ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सावरकर कि हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहे हैं कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते. इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है.
एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी?यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको कायरता कहते हैं:विदेश मंत्री जय शंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/Ta5ABcuhHZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद पर निशाना साधते हुए का कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा है कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है, तो हम उनसे कैसे लड़ें? उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें हीं मत. इसको कायरता कहते हैं.
मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई। वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है… अडानी जी और मोदी जी एक हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी pic.twitter.com/MuW4MJYGQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया. मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदीजी आपका अडानीजी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानीजी की रक्षा करने लग गई. वे कहते हैं कि जो अडानीजी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है. राहुल गांधी ने कहा कि अडानीजी और मोदीजी एक हैं