दिल्ली CM के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, केजरीवाल के परिवार से भी मिल सकते हैं…

केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की

दिल्ली– दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही कार्यकर्ताओं में भारी रोष दिखाई दे रहा है.इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.

गठबंधन के नेताओं ने कहा कि बीजेपी पार्टी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. केजरीवाल के गिरफ्तार होते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की और उन्हें कांग्रेस पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया है.आज राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं.

बता दें कि आप नेता गोपाल राय ने शहर की शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की.

Related Articles

Back to top button