
श्रीनगर : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह सोमवार को खराब मौसम के बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी के कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह के साथ शुरू हुआ, इसके बाद स्टेडियम में एक रैली हुई। शीर्ष कश्मीरी नेताओं, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती ने भारी बर्फबारी के बीच कार्यक्रम को संबोधित किया.
आपको बता दे कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो का सोमवार को कश्मीर में आधिकारिक रूप से समापन हुआ. यात्रा के समापन पर सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि घुटने में दर्द के बावजूद मैंने यात्रा पूरी की, प्रियंका की बातों से आंखों में आंसू आ गए.देश की शक्ति कश्मीर के लोगों के साथ है उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखा, लोगों का साथ मिलने से यात्रा सहज रही.
राहुल गाँधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्रा में कुछ लोग मिले जिनके पास स्वेटर नहीं था, मैंने उनका दर्द महसूस किया इसलिए मैंने भी तुरंत स्वेटर उतार दिया।मैं कश्मीरियत को अपना घर मानता हूं, मैंने नफरत करने वालों को मौका दिया। उन्होंने कहा की मैंने मेरी सफेद शर्ट लाल करने का मौका दिया। मुझे कहा गया था कि यहां पैदल मत चलिए.
राहुल ने कहा की मैंने सभी से कहा मैं अपने घर जा रहा हूं, जम्मू-कश्मीर के लोग मुझे गले लगकर मिले, मुझे खुशी है सभी ने मुझे अपना माना। कश्मीर के लोगों ने हैंड ग्रेनेड नहीं प्यार दिया। बीजेपी के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है. BJP का कोई नेता इस तरह नहीं चल सकता.








