
दिल्ली- भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है.राहुल ने भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है.
दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले पर जताया दुख…
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 9, 2024
➡हमले में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
➡‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन पर हमला दुखद’
➡शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं
➡सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले… pic.twitter.com/W7nREVBf6u
राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है. मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं. एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है.लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से.इस दुख की घड़ी में हम मजबूती से देश के साथ खड़े हैं.








