NEET मुद्दे पर जमकर बरसे राहुल गांधी, अखिलेश ने कहा- “पेपर लीक में रिकॉर्ड बनाएगी सरकार”

राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में यह बात बहुत सामान्य हो गई है कि हमारे देश की शिक्षा प्रणाली बहुत कमियां हैं। यह समस्या सिर्फ NEET मामले की ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण परिक्षाओं की है।

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को NEET पेपर लीक मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। NEET पेपर लीक मामला कांग्रेस सांसद बी मणिकम टैगोर ने प्रश्न काल में मामले को उठाया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। वहीं, इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सदन में पिछले 7 साल में 70 बार पेपर लीक की बात कही गई है। लेकिन पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि पेपर लीक को कोई सबूत नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने NEET मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। आइए जानते हैं कि लोकसभा में नेताओं ने क्या कुछ कहा।

शिक्षा मंत्री खुद को छोड़कर बाकी सबको बता रहे दोषी

कांग्रेस सांसद और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में यह बात बहुत सामान्य हो गई है कि हमारे देश की शिक्षा प्रणाली बहुत कमियां हैं। यह समस्या सिर्फ NEET मामले की ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण परिक्षाओं की है। साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्री खुद को छोड़कर बाकी सभी को दोषी ठहरा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश के लाखों बच्चे बहुत चिंतित है कि आखिर ये क्या हो रहा है। इन बच्चों को पता चल गया है कि भारत की परीक्षा सिस्टम बेहद खराब है। वहीं, लाखों लोगों को यह पता चल चुका है कि अगर आप अमीर हैं तो परीक्षा को खरीद सकते हैं।

सरकार पेपर लीक में बनाएगी रिकॉर्ड

दूसरी तरफ सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी NEET पेपर लीक मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। साथ ही कहा कि जब तक शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सेंटर के हिसाब से जिन बच्चों को सर्वाधिक नंबर मिले हैं क्या उनकी लिस्ट जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button