कोई भी शक्ति अब इसे नहीं रोक सकती, हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है… जाति जनगणना को लेकर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि हिंदुस्तान का ऑर्डर आ गया है। बहुत जल्द 90 फीसदी भारतीय जाति जनगणना कराने की मांग और समर्थन करेंगे।

देश में जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी मुखर होते दिख रहे हैं। वह लगातार जातीय जनगणना को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सपना देख रहे हैं।

राहुल गांधी ने X पर किया पोस्ट

लोकसभा में नेता विपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने X पर जाति जनगणना को लेकर एक सर्वे का हवाला दिया है, जिसमें देश के 74 फीसदी लोगों ने जातीय जनगणना को लेकर हामी भरी है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सपना देख रहे हैं। अब जाति जनगणना को कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती है।

पीएम मोदी को दी चेतावनी

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि हिंदुस्तान का ऑर्डर आ गया है। बहुत जल्द 90 फीसदी भारतीय जाति जनगणना कराने की मांग और समर्थन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा है कि जाति जनगणना के ऑर्डर को अभी लागू कीजिए या आप अगले प्रधानमंत्री को लागू करते देखेंगे।

Related Articles

Back to top button