
डिजिटल डेस्क– कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय झारखंड में है.राहुल गांधी की न्याय यात्रा से भारी संख्या में लोग जुट रहे है.
इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि देश को सच बताने के लिए हमें सत्याग्रह करना होगा.कल मैंने अपना माइक, ट्रेड यूनियन के अपने भाई को दिया.आप इन्हीं से गरीब श्रमिकों की पीड़ा सुनिए.मोदी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने को बढ़ावा दिया है.कामगारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है.
दिल्ली – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 5, 2024
➡देश को सच बताने के लिए हमें सत्याग्रह करना होगा-राहुल
➡'कल मैंने अपना माइक ट्रेड यूनियन के अपने भाई को दिया'
➡आप इन्हीं से गरीब श्रमिकों की पीड़ा सुनिए-राहुल गांधी
➡'मोदी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने को बढ़ावा दिया'… pic.twitter.com/nZCAOeB8eJ
उन्होंने कहा कि 2011 तक सिर्फ 28% फैक्ट्रियां कॉन्ट्रैक्ट वर्कर रखती थी.2020 तक यह संख्या बढ़कर 98% हो गई.ठेके पर रखे जाने से हर श्रमिक कमज़ोर हो रहा है.आज हर कामगार को भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है. कांग्रेस इन कामगारों को मज़बूत बनाना चाहती है.भाजपा उन्हें ताकतवर लोगों का गुलाम बनाना चाहती है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन श्रमिकों की आवाज़ है.श्रमिकों की आवाज़ बनकर हक,न्याय दिलाने का माध्यम है.









