कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी सरकार के पास किसानों की मौत की कोई जानकारी नहीं है। सरकार के पास कोई आंकड़े नही है। राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार कह रही रिकॉर्ड नहीं है तो मुआवज़ा कैसा? राहुल गांधी ने बताया, पंजाब की सरकार ने मुआवजा दिया है। कांग्रेस ने 403 मृतक किसानों के परिजनों को मदद दी। पंजाब सरकार ने 5-5 लाख मुआवज़ा दिया।
राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 500 मृतक किसानों की लिस्ट हमारे पास है, जबकि सरकार ने कहा है कि उसके पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है। हम लिस्ट केंद्र सरकार को दे रहे हैं। राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री ने खुद किसानों से माफ़ी मांगी है। मुआवज़ा देने की बात पर सरकार झूठ बोल रही। उन्होने कहा, सरकार झूठ बोल रही कि उनके पास डेटा नहीं है।