‘राजा की आत्मा EVM…देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में..’, राहुल गांधी ने बताया क्यों निकलनी पड़ी न्याय यात्रा

राहुल ने कहा, BJP सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है..

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कहा, “हिंदू धर्म में एक शब्द होता है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है? राजा की आत्मा EVM में है, यह सच है। राजा की आत्मा EVM और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई में है… महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ते हैं और मेरी मां से रोते हुए कहते हैं कि ‘सोनिया जी, मुझे शर्म आ रही है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है। मैं जेल नहीं जाना चाहता। इस तरह के हजारों लोगों को डराया गया है…”

EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते-राहुल

राहुल ने कहा, BJP सरकार बनी तो अरुण जेटली मेरे पास आए और कहा- जमीन अधिग्रहण के मामले पर मत बोलो। मैंने कहा- क्यों न बोलूं? ये जनता का मामला है। उन्होंने कहा- अगर बोलोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस करेंगे। मैंने भी कहा कि लगाइए केस, मुझे फर्क नहीं पड़ता। ED ने 50 घंटे पूछताछ की और एक अफसर ने मुझसे कहा- आप किसी से नहीं डरते हैं, आप नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं। EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकते हैं। मैं सिस्टम को समझता हूं, इसलिए नरेंद्र मोदी मुझसे डरते हैं।

इस लिए निकालनी पड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी ने कहा, यात्रा हमें इसलिए करनी पड़ी क्योंकि मीडिया आज देश के अहम मुद्दों को नहीं उठाता।

  • बेरोजगारी
  • महंगाई
  • किसानों का मुद्दा
  • अग्निवीर का मुद्दा

उन्होंने कहा ये सब मुद्दे आज मीडिया में नहीं दिखते। इसके बाद उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी सिर्फ एक मुखौटा है. एक्टर है… खोखला व्यक्ति है.

Related Articles

Back to top button